Mahua plant and it's benefits

Mahua plant and it's benefits:-महुआ का पौधा बहुत उपयोगी  होता है । इसका वानस्पतिक नाम (Madhuca longifoliya)  है। भारत के सभी उष्ण कटि बंध   जगहों पर पाया जाता हैं।यह काले और भूरे रंग का द्विबीजपत्री  पौधा है ,यह कई लाभ मिलते है।जो इस ।.यह विशेष रूप से ओडिसा और छत्तीसगढ़ के गांव एवं जंगलो में पाया जाता है।इसके कई लाभ इस प्रकार है।1.इस प्लांट के फूल जो सफेद होता है, व् गोल तथा सुन्दर होता है।इसमें ऊँची मात्रा में शर्करा ,फ्रक्टोज  होता है,जिसे सूखा कर  व् उसके सड़न से उचित मात्रा में शराब  प्राप्त किया जाता है2.इसके फल   के भी   बीजो को सुुुखाकर तेल प्राप्त करतें है जो शरीर पर मालिश करने से  हाथ ,पैर, सरदर्द आदि से राहत मिलती है।इसके तेल  स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है ।






Comments

Popular posts from this blog

Movie download Karne ki website in hindi

Heisenberg's uncertainty principle in Hindi

Discovery of electron ,proton and in Hindi