Global warming kya in Hindi
Global warming kya in Hindi:-ग्लोबल वार्मिंग एक पुरे विश्व की उन जगहों पर महसूस किया जाता हैं ,जहा यह समस्या उत्पन्न होती है ।ग्लोबल वार्मिंग से मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है जिससे अचानक मौसम परिवर्तन और तूफान ,बाढ़ समुद्र के जलस्तर पर हलचल व् ज्वार भाटा का आना ही इसके वजह से होता है।बिन मौसम बारिश व् लू लगना चक्कर आना, बेचैनी, व् मानव जीवन की समस्याएं उत्पन्न करता है। इसका मुख्य कारण बढ़ती आबादी में वनों की कटाई ,व् बढ़ते कारखाने जिससे जहरीली गैसों का वायुमंडल में छोड़ना ,जंगलो में आग लगना जिससे गैस का वायुमंडल में पहुचना जो इसका मुख्य कारण है। बढ़ते आबादी के साथ हम अपनी सुख सुविधाओं के साथ वाहनों का बढ़ना जिससे कार्बनडाई आक्साइड गैस के बढ़ने होता है । इसका मुख्य कारण सूर्य प्रकाश का वायुमंडल में प्रवेश करते ही जब वह धरती पर पड़ता है तब ,इससे यह प्रकाश परावर्तित होकर कई बार पुनः स्थापित हो जाती है और वायुमंडल में उपस्थित गैसों द्वारा पुनः प्रवर्तित क्या जाता है,जिससे वायुमंडल और ज्यादा गर्म हो जाता है ।जिससे हमें गर्मी ,व् ग्लोबल वार्मिग का अनुभव होता है।इससे तापमान में वृद्धि होती है और हमें गर्मी का एहसास होता है, इसका दूसरा कारण है क़ि जिन देशों में सूर्य का प्रकाश सीधा व् लम्बवत पड़ता है वहां गर्मी अधिक होती है।
Comments
Post a Comment