Posts

Showing posts from April 18, 2019

Aloe Vera it's medicinal use:-

Image
Aloe Vera and it's medicinal uses:-यह एक प्लांट है।जिसका औषधीय और कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका उपयोग होता है। तो चलो इसके औषधीय उपयोग और गुण के बारे में बताते है।1.इसकी पत्ती के गुदा का प्रयोग कब्जियत को समाप्त करने के लिए  होता है।2.पत्तियों का प्रयोग दर्द सूजन को कम करने के लिए पुल्टिस बंधने में किया जाता है।3.इसके पत्ते के रस् को तपेदिक के इलाज और मैकोबक्टेरियम  ट्यूबरकुलोसिस के वृद्धि को रोकता है तथा पेट में गोला (ट्यूमर) न हो लाभ होता है।4.इसके गूदे का उपयोग मासिक अनियमत्ता के निदान के लिए और इसकी पत्तियों के रस शीतलता प्रदान करता है,व् त्वचा पर इसका लेपन से  सॉफ्ट मुलायम बनाता है।5.यह बवासीर तथा मलाशय  के विदारों के इलाज में  भी उपयोगी है।

Ashwagandha and it's medicinal use(in hindi)

Image
Ashwagandha and medicinal uses:-इसका वानस्पतिक नाम(withaniya somnifera)हैं।अन्य नाम(other common names)अशग़ध,पूनीर,चिरपोतांन,अरगंड आदि है।(medicinal uses):-1.इसके जड़ के चुर्ण का उपयोग अल्सर ,सूजन,तथा अनियमित आकार वाले उभारयुक्त (tubercular glands)दमा,कफ,मिर्गी (Epilepsy जैसे रोगों के निवारण हेतु करते है।2.घी एवं मधु के साथ जड़ के साथ इसके चूर्ण के सेवन  से पुरुष बाझपन तथा वीर्य शिथिलता को समाप्त किया जाता है।महिलाओं में इसके सेवन से अधिक दूध बनता एवं स्रावित होता है।3.इसकी पत्तियां का स्वाद तीखा होता है।इसका सेवन पायरियानाशी(Antipyretic)क्रिमिनाशी के रूप में में किया जाता है।4.इसकी पत्तियां एवं जड़ का उपयोग स्मरण शक्ति के गायब होने ,तंत्रिका तंत्र (Nervous system)की गड़बड़ियों ,ड्राप्सी आदि बिमारियों उपचार के लिए उपयोग किया जाता है।