Discovery of electron ,proton and in Hindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiy9efUk8TFa6C_4gpu-I9KbIidr1BUfVKuGr8NzjQoYvx-6em7P_NVsuszsG5NmFvQf8CHofSoSIS3m-54JGvYIM5TolIVhPftGydI6nauO0oeQ2RzBUhacMeBvHvqHT8YPrXyHotpBmdW/s320/15-53-42-atomic-structure-4-638.jpg)
Discovery of electron, proton and in hindi:-सामान्य परिभाषा के अनुसार परमाणु एक किसी भी तत्व का एक सबसे छोटा कण होता है, जो रासायनिक अभिक्रियाओं को दर्शाता है, जिससे तत्व की पहचान होती है। लेकिन परमाणु में कई और इससे छोटे कण होते है जो अपनी विशेष गुण प्रदर्शित करती है। जैसे की इलेक्ट्रान नाभिक के चारो ओर अपने ही अक्ष से घूमते हुए चक्रण करती है ।वही न्युट्रान और प्रोटान जो परमाणु का कोर या नाभिक की रचना करती है। परमाणु के द्रब्यमान में इलेक्ट्रान कण का द्रब्यमान नगण्य होता है ।यह रासायनिक क्रियाओं को प्रदर्शित करता है ,और इसमे नेगेटिव(-1) चार्ज होता है। इशी प्रकार न् प्रोटोन में पाजेटिव(+1) होता है ,व् इसी प्रकार न्यूट्रॉन में कोई आवेश नहीं होता है। 1. Discovery of electron :- इलेक्ट्रान की खोज सर j. j. thomson ने 1897 में अपने चयनित उपकरण से किया जैसा कि चित्र में दिखाया गया है ,और इसका निर्धारण किया । उन्होंने एक विसर्जन नली दो इलेक्ट्रोड के बीच उचित गैस भरकर व् (5000- 10000) वोल्ट के बीच विभवांतर लगाया और द...