DNA and RNA kya hai in Hindi
DNA and RNA kya hai in Hindi:DNA और RNA ये दोनों प्रत्येक जीव का उसके आतंरिक लक्छण ,रूप रंग कार्यप्रणाली का प्रमुख हिस्सा होता है।सन 1953 मे वाटसन और क्रिक (watson and crick) ने dna की अणुओ की संरचना को बताया जिसके लिए दोनों को सम्मलित रूप से सन 1962 में नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया। इनके अनुसार DNA के अणु दो पाली de-oxyribonucleic शृख़लाओ से का बना होता है। ये शृख़लाएं (सूत्र) के रूप में एक घुमावदार सीढ़ी के सामान केंद्रीय में एक दूसरे के चारो तरफ कुंडलित रहती है। सीढ़ी के दोनों स्तम्भ नुक्लियोटाइड्स के शर्करा तथा फास्फेट समूहों (फास्फोरिक अम्ल) के बने होते है। दोनों स्तम्भ को जोड़ने वाले डंडे पैरिमिडिन तथा प्यूरिन alkine समूहों से बने होते है।ये दोनों हाइड्रोजन बन्ध से जुड़े रहते है ।इन बांधो के कारण दोहरे कुण्डलं स्थिरता आती है। प्यूरिन तथा पैरिमिडिन प्रयेक जोड़े में से एडनिन ,थाइमिन से ग्वानिन,,सैंटोसिन से जुड़ता है। DNA मे उपस्थित नाइट्रोजनी एल्किल समूह सदैव संख्या में बराबर होते है।।इस प्रकार DNA के अणु में नुक्लियोटाइड्स की संख्य...