Amoebiasis prevention in hindi
Amoebiasis prevention in hindi:- Amoebi
asis एक पैरासाइट के द्वारा फैलता है,जो ant amoeba hostolytica के माध्यम से होता है।इसे पेचिस भी कहते है,इससे बचने के लिए एक सरल उपाय है।यदि किसी को अमोएबाइसिस या पेचिस हो गया तो ,लगातार WHO फार्मूला पर आधारित ORS के घोल को एक गिलास पानी के साथ लगातार तीन या चार घंटे के बाद पीने से रोकथाम होता है ,व् पतले दस्त को कम करता है।इससे निजात मिलती है।इसके शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है,अर्थात dehydration को जो बीमारी से होता है, पतले दस्त को उसे फिर से Rehydration करता है। इसे उचित समय में लगातार पीने से इस बीमारी से निजात मिलता है । यह parasite हवा,पानी ,व दूषित भोजन से फैलता है ।अतः इन दूषित खाने व् पीने से बचें। यह WHO, ORS, salt सभी genrel store में उपलब्ध होता है ,जो आसानी से मिल जाता है।
Comments
Post a Comment