Aloe Vera it's medicinal use:-
Aloe Vera and it's medicinal uses:-यह एक प्लांट है।जिसका औषधीय और कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका उपयोग होता है। तो चलो इसके औषधीय उपयोग और गुण के बारे में बताते है।1.इसकी पत्ती के गुदा का प्रयोग कब्जियत को समाप्त करने के लिए होता है।2.पत्तियों का प्रयोग दर्द सूजन को कम करने के लिए पुल्टिस बंधने में किया जाता है।3.इसके पत्ते के रस् को तपेदिक के इलाज और मैकोबक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस के वृद्धि को रोकता है तथा पेट में गोला (ट्यूमर) न हो लाभ होता है।4.इसके गूदे का उपयोग मासिक अनियमत्ता के निदान के लिए और इसकी पत्तियों के रस शीतलता प्रदान करता है,व् त्वचा पर इसका लेपन से सॉफ्ट मुलायम बनाता है।5.यह बवासीर तथा मलाशय के विदारों के इलाज में भी उपयोगी है।
Comments
Post a Comment