Malaria kya hai in hindi
Malaria kya hai in Hindi:-मलेरिया बुखार एक पैरासाइट के माध्यम से होने वाला ज्वर है। जो मनुष्य के शरीर में खून की कमी कर देता है और मनुष्य का शरीर कमजोर हो जाता है।मलेरिया एक विशेष प्रकार के मच्छर के काटने से होता है,जिसे एनाफिलीज मच्छर कहते है ।यह रक्त को चूसकर मानव शरीर के रुधिर में अपना थूक जब भी काटता है छोड़ देता है,जिससे इसके पेट में उपस्थित पैरासाइट मानव रक्त में समां जाता है। plasmodium पैरासाइट यह मच्छर में किसी अन्य माध्यम से पेट में समाकर कर उसमे विभाजित होकर संख्या बड़ा लेते है। यह पैरासाइट प्राथमिक इंसेक्टर होता है , वही मच्छर इसका द्वितीय इंसेक्टर होता है ।जिसके काटने से यह ज्वर उत्पन्न होता है ।यह पैरासाइट कई प्रकार का होता है।जैसे1,,.प्लासमोडियम वैवेक्स, प्लासमोडियम वोवेल, प्लासमोडियम मलेरी, आदि। यह मानव रक्त में मिलकर कई गुना वृद्धि करके अपन सँख्या बढ़ाकर पुरे शरीर में मिलकर रुधिर के प्लेटलेट्स को समाप्त कर देता है व् रुधिर की कमी होती है। इससे ज्वर में तेज कपकपी ,48 घंटे में पुनः ज्वर का आना, सर दर्द, बेचैनी, तेज ठंड लगाना। ईलाज न करने पर मनुष्य की मृत्यु भी हो जाती है।अतः समय पर ईलाज करना आवश्यक है। यह मच्छर गंदे नाली के साफ़ पानी व् तालाबो में और गीले जगहों पर उत्पन्न होता है। अतः सबी जगह की साफ सफाई करना आवश्यक है। और अपने चारों ओर कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए।
Comments
Post a Comment