DNA and RNA kya hai in Hindi

DNA and RNA kya hai in Hindi:DNA और RNA ये दोनों प्रत्येक जीव का  उसके आतंरिक लक्छण ,रूप  रंग कार्यप्रणाली का प्रमुख हिस्सा होता है।सन 1953 मे वाटसन और क्रिक (watson and crick)  ने dna की अणुओ की संरचना को बताया जिसके लिए दोनों को सम्मलित रूप से सन 1962 में नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया। इनके अनुसार DNA के अणु दो पाली de-oxyribonucleic  शृख़लाओ से का बना होता है। ये शृख़लाएं (सूत्र) के रूप में एक घुमावदार सीढ़ी के सामान केंद्रीय   में एक दूसरे के चारो तरफ कुंडलित रहती है। सीढ़ी के दोनों स्तम्भ  नुक्लियोटाइड्स के शर्करा तथा फास्फेट समूहों (फास्फोरिक अम्ल)  के बने होते है। दोनों स्तम्भ को जोड़ने वाले डंडे पैरिमिडिन तथा प्यूरिन alkine समूहों से बने होते है।ये दोनों हाइड्रोजन बन्ध से जुड़े रहते है ।इन बांधो के कारण दोहरे कुण्डलं स्थिरता आती है। प्यूरिन तथा पैरिमिडिन प्रयेक जोड़े में से एडनिन ,थाइमिन से ग्वानिन,,सैंटोसिन से जुड़ता है। DNA मे उपस्थित नाइट्रोजनी  एल्किल समूह सदैव संख्या में बराबर होते है।।इस प्रकार DNA के अणु में नुक्लियोटाइड्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है।दोहरे कुण्डलं पर हर घुमाव 34A° तथा स्तंभो का कुण्डल 20A° होता है,जबकि एक डंडे व् दूसरे डंडे( बेस पेअर )की दुरी 3.4A° होती है। ये DNA जीवो की अनुवांशिक गुणों को संतानो में उत्पन्न  करते है।वही जो RNA पौधों में पाया जाता है । यह ribonucleic acid होता है जो प्रोटीन का संश्लेषण करता है।और संदेहवाहक का काम करता है।

Comments

Popular posts from this blog

Movie download Karne ki website in hindi

Heisenberg's uncertainty principle in Hindi

Discovery of electron ,proton and in Hindi