Diabetes kya hai Hindi me jaane

Diabetes kya hai Hindi me jaane:-डायबिटीस  आजकल के बढ़ते दौर में एक बहुत बड़ी गंभीर बीमारी बन चुकी है। जो बदलते हालात के साथ उत्पन्न हो जाता है। यह पूरे विश्व भर की लोगो की परेशानी बन चुकी है। इसमें लोग कई सारी परेशानिया से  जूझता है।वह न तो अपनी मनचाही वस्तुओं को खा या पी नहीं सकता है,क्योंकि इसमें मनचाहे चीजो या खाने-पीने की वस्तु रोक न लगे तो हालात बहुत बुरा हो जाता है।डायबिटीस एक मानव शरीर से उत्पन्न होने वाला एक गम्भीर  बीमारी है,जो शरीर की मेटाबॉलिक क्रियाओं का सुचारू रूप से न चल पाना यही कारण है,कि हम ज्यादातर  जंक फूड,और कोई भी बाहर के खाने से जो अपने आप को रोक नहीं पाते ऐसे में हमारा इम्यून सिस्टम बदलता है। और हमारा शरीर में रोग उत्पन्न होते है। यही कारण है।मैं ये नहीं कहता की  जंक फूड और बाहर के वस्तुओं को नहीं खाना चाहिए ,बल्कि खा सकते है,लेकिन ज्यादा,और रोज नहीं। हमें हमेशा हरे पत्तेदार सब्जियॉ,और कई प्रकार की सब्जियॉ खानी चाहिये ।डायबिटीस या शुगर और मधुमेह इसका कारण हमारे शरीर में जो अग्नाशय (pancreas)  में इंसुलिन हॉर्मोन जो ,हमारे शरीर में शर्करा बनता है ।उसे ग्लूकोज पे अपचयित करता है,शरीर को ऊर्जा का साधन देता है।यदि हमारे शरीर में इसकी कमी हो जाये तो है , खून में इसकी मात्रा बढ़ जाती है ,और इसी को मधुमेह,डायबिटीस कहते है। यह 30 वर्ष  लेकर या इससे अधिक उम्र के लोगो को होता है। इसमे ईलाज के लिए इन्सुलिन का इंजेक्शन कमर में लगाते है।


Comments

Popular posts from this blog

Movie download Karne ki website in hindi

Heisenberg's uncertainty principle in Hindi

Discovery of electron ,proton and in Hindi