Neem plant it's herb benefite in hindi

Neem plant it's herb benefite in hindi:- नीम एक औषधीय पौधा है ,जिसके कई औषधीय गुण होते है।नीम का पौधा पुरे भारत में जलीय वातावरण ,व् ग्रीष्म  और ठंडे  सभी जलवायु में पाए जाते है ।इसके कई औषधीय  गुण बेहद लाभकारी होते है।नीम का पौधा हरा सदाबहार वृक्ष होता है।इसके पत्ते को को खाली पेट में खाने से अपच ,मल विकार रक्त सुद्धता , लिवर की खराबी व् समूर्ण शरीर के इम्यून सिस्टम को ठीक करता है।जो दो या तीन से ज्यादा नहीं खाना है।इसकी पत्तियों के रस में उचित antioxidant रासायनिक यौगिक  (chemical compound)  पाया जाता है   जिसके कई गुण मौजूद होते है।इसके पत्तियों के रस् को या पत्तियो को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर  सिर के बालों में लगाने से  सिर में मौजूद हानिकारक बैक्टेरिया  जो फोड़े व् फुंसी  उत्पन्न करते है ,उसको समाप्त करता है।और बालों का झड़ना ,व् उनका पकना और dandruff को भी कम करता है। पतियों को सुबह खाली पेट में खाने  से शरीर के लिए लाभदायक होता है। मुँह, दांतो से खून निकलना  सूजन ,  छाले ,पायरिया ,सांसो में बदबू और दांतों का पीलापन इत्यादि को इसके  दातुन या यक्व छोटी सी डाली को उंगली से भी  पतली होती है ,उनको चबाकर-चबाकर उससे brushing करने से  व् पत्ती को सुबह खाली पेट में खाने से इन बिमारियों से निजात मिलती है। नीम के पत्ती के गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे के सारे दोष जैसे पिम्पल,कील,मुँहासे डार्क सर्कल ,इत्यादि सभी दोषो को दूर करता है,व् चेहरे की ग्लोइंग त्वचा को निखारता है।पौधे के फूल को  उबालकर  व् उबला पानी निकालकर टमाटर के साथ सब्जी बनाकर खाने से ,शरीर के मलिय विकार दूर होते है,व् meabolic rate  भी बढ़ती है।  इस पौधे के फलों के तेल से साबुन बनाया जाता है,जिसके इस्तमाल से शरीर को बैक्टीरिया व् कीटाणुओं से सुरक्षा मिलती है। आजकल बहुत  ही ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल होता है लेकिन natural से बेहतर कोई नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

Movie download Karne ki website in hindi

Heisenberg's uncertainty principle in Hindi

Discovery of electron ,proton and in Hindi